cropped-mp-samwad-1.png

खत्म होती शिक्षक, शिष्य परंपरा के घोर अंधियारों में कुछ शिक्षक रूपी दीपक मौजूद जो सदा रहेंगे ; लोकेश सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज

0
In the deep darkness of the ending teacher-disciple tradition

In the deep darkness of the ending teacher-disciple tradition

  • स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस।
  • समाज के सेवानिवृत शिक्षको का घर जाकर किया सम्मान ।

In the deep darkness of the ending teacher-disciple tradition, there are some lamps in the form of teachers who will remain forever; Lokesh Soni President Goldsmith Society
हरिप्रसाद गोहे
आमला। समाज के सेवा निवृत शिक्षक शिक्षिकाओं के सम्मान के लिए शुरू की गई पहल का स्वर्णकार समाज आज भी सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहा है । साथ ही स्वर्णकार समाज उन्ही के प्रति अपना आदर व्यक्त करने के लिए उनके निवास पर जाकर प्रतिवर्ष उनका सम्मान करता। आ रहा है ।

In the deep darkness of the ending teacher-disciple tradition

स्वर्णकार समाज के बंटी सोनी ने बताया जहां पूरे देश में में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में आमला में भी स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित कर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के शिक्षक व शिक्षिकाओं के प्रति आदर व्यक्त करने के उद्देश्य से उनके निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित करता है,

In the deep darkness of the ending teacher-disciple tradition

इस आयोजन में सामाजिक बन्धुओ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को धन्यवाद भी दिया जाता है कि उन्होंने शहर व समाज को उपकृत किया एवं ज्ञान के उजियारे फैलाने का पुण्य कार्य किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन,युवा सदस्य व मातृ शक्ति उपस्थित रही। सम्मान के इस सफल आयोजन के लिए स्वर्णकार समाज आमला के अध्यक्ष लोकेश सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया,एवं वादा किया कि इसी तरह समाज के हित मे सफल व आवश्यक आयोजन आगे भी किये जाते रहेंगे।
शिक्षक दिवस के सम्मान कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग मे खत्म होती शिक्षक-शिष्य परम्परा के घोर अंधियारों में भी कुछ शिक्षक रूपी दीपक मौजूद है और सदा रहेंगे जो मूल्यों, स्थापनाओं व कर्मठता के मंदिर में ज्ञान के उजियारे का आलोक फैलाते रहेंगे। स्वर्णकार समाज उन्ही के प्रति अपना आदर व्यक्त करने के लिए उनके निवास पर जाकर प्रतिवर्ष उनका सम्मान करता है ।

0 thoughts on “खत्म होती शिक्षक, शिष्य परंपरा के घोर अंधियारों में कुछ शिक्षक रूपी दीपक मौजूद जो सदा रहेंगे ; लोकेश सोनी अध्यक्ष स्वर्णकार समाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.