logo mp

बांधवगढ़ नेशनल पार्क.चार हाथियों के दल और लगभग 100 वन कर्मियों की ली गईं मदद हाथी के बच्चे का हुआ रेस्क्यू

0

In Bandhavgarh National Park, a team of four elephants and around 100 forest personnel were mobilized to rescue an elephant calf.

#Bandhavgarh; #Forest Department; Rescue;

In Bandhavgarh National Park, a team of four elephants and around 100 forest personnel were mobilized to rescue an elephant calf.

Special Correspondent, Katni, Madhya Pradesh.

कटनी। एक हाथी का बच्चा भटककर एक खेत में घुस गया, सूचना के बाद बांधवगढ़, संजय,उमरिया और कटनी डिवीजन के वनविभाग का अमला एक्टिव हुआ, हाथी के बच्चे की खोजबीन की गई और रेस्क्यू प्लानिंग तैयार कर वन विभाग की टीम ने हाथी के बच्चे का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर बांधवगढ़ नेशनल पार्क पहुंचाया। इस दौरान कटनी फॉरेस्ट डिवीजन ऑफिसर गौरव शर्मा, विभाग के सीडीओ और बड़ी संख्या में वन अमला मौके पर मौजूद रहा.

इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र बिलायतकला के गुडाकला गांव में मंगलवार सुबह से एक हाथी के देढ़ साल के बच्चा देखे जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था जिसका आज बुधवार को बांधवगढ़, कटनी संजय, उमरिया डिवीजन का वन अमला मौके पर पहुंच सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को पकड़ा गया और बच्चे को कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर शांत कर बांधवगढ़ ले जाया गया। वन विभाग के डायरेक्टर अमित दुबे ने बताया कि कल बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भटक कर एक हाथी का बच्चा कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र बिलायतकला गुडनकला ग्राम के खेते में पहुंच गया था जिसके रेस्क्यू के लिए कल से ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क की वन विभाग की टीम कटनी वन विभाग की टीम के साथ हाथी को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू किया जा रहा था। आज बुधवार को बांधवगढ़ नेशनल पार्क से 4 हाथियों को बुलवाया गया और हाथियों को देख खुद का खुद हाथी का बच्चा पास आ गया और उसे कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर गाड़ी में चढ़ा नेशनल पार्क ले जाया गया है। साथ ही यह भी बताया की बांधवगढ़ में मरे हाथियों के साथ हाथी का बच्चा रहता था और उनसे से ही बिछड़ गया था और वह कटनी के बांधवगढ़ वन परिक्षेत्र पहुंच गया था।

इनका कहना है
हाथी सहित अन्य जानवरों के मूवमेंट पर विशेष निगरानी राखी जा रही है, गस्ती दल, टास्क फ़ोर्स सब एक्स्ट्रा एक्टिव मोड में हैं और एक एक खबर पर तत्काल मूव कर रहे हैं।
अमित दुबे ((डायरेक्टर,वन विभाग))

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.