अम्बाह नगर में नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां बेसमेंट में चल रहे प्राइवेट स्कूल।
In Ambah town, rules are being flagrantly violated as a private school operates in the basement.

Special Correspondent.
अंबाह शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने में मुरैना जिले अव्वल पर है अम्बाह मे मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना निरंतर की जा रही है एक और देश के प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने घोषणा की कि प्राइवेट स्कूल संचालक मनमानी न करें पर उनके नियमों की धज्जियां मुरैना जिले के अंबाह तहसील में निरंतर उड़ाई जा रही है
अम्बाह स्कूल मे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर तलघर में कक्षाएं लगानी शुरू कर दी जाती है तलघर में रौशनी, हवा का आवागमन, तेज बारिश होने पर पानी भरने की समस्या एवं यदि कोई भी आगजनी की घटना हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा, स्कूल अपने पैसे कमाने में मस्त है, जिले के शिक्षा अधिकारीयों एवं स्कूलों को अपनी अपनी जिम्मेदारी का ज्ञान नहीं है और अपनी मनमानी में लगे हुए है न कोई रोकने वाला है न कोई टोकने वाला ह। बच्चों के स्वास्थ्य तक की चिंता भी नहीं की जाती है स्कूल में लंबे समय से बेसमेंट में कक्षाएं चलाई जा रही थीं। कोई अप्रिय घटना होने पर बच्चों को बाहर निकालने में मुश्किल हो सकती है। अभिभावक इन कक्षाओं का विरोध कर रहे थे, जग्गा चौराहा पर मदर टेरेसा के नाम से और सब्ज़ी मंडी में लेन रोड पोरसा चौराहा पर स्थित है।