अवैध शराब बेचते पकड़ा, विजयराघवगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत किया कार्य.
Vijayraghavgarh police, as part of the ongoing Operation Muskan, successfully apprehended an illicit liquor seller. The operation is aimed at curbing illegal alcohol trade and ensuring public safety. The arrest marks a significant step in the authorities’ efforts to combat illegal activities in the region
Vijayraghavgarh police take swift action against illegal liquor trade under Operation Muskan, leading to the arrest of a seller.
Illicit liquor seller caught, Vijayraghavgarh police took action under Operation Muskan.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब के विक्रय को लेकर पुलिस ने गत दिवस प्रेम नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास मल्टी के साथ तीन अलग-अलग जगह पर रेड कार्यवाही को अंजाम देकर अवैध शराब विक्रय करते रंगे हाथों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना एनकेजे द्वारा रेड कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए एनकेजे के प्रभारी इंचार्ज रूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि गत 6 जनवरी को थाना एनकेजे स्टाफ द्वारा अवैध शराब बिकने की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम खिरवा में आरोपी अंकित रजक के कब्जे से 23 पाव देशी शराब एवं बजरंग कालोनी मे आरोपी आदित्य खटीक से 23 पाव देशी शराब व प्रधानमंत्री आवास मल्टी प्रेमनगर से आरोपी तेजराज सोनी से 47 पाव देशी शराब अवैध रुप से बिक्रय करते हुये पाये जाने पर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत पृथक पृथक कार्यवाही कर शराब जप्त की गई।
विजयराघवगढ़ पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत सफलता,
विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 02 जनवरी 2025 को ग्राम सिंघवारा थाना विजयराघवगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी नाबालिंग लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई थी। इसी तरह 04 जनवरी 2025 को ग्राम हरदुआहनुमान निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी नाबालिंग बच्ची घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसका काफी तलाश करने के बाद भी कहीं पता नहीं चल रहा है। दोनों ही मामलों में परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद निरीक्षक रीतेश शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल नाबालिंग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई। निरीक्षक रीतेश शर्मा की पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर गत 06 जनवरी 2025 को महिला की नाबालिक बेटी को एवं आज 7 जनवरी 2025 को विनोद पटेल की नाबालिंग बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर दोनों नाबालिंग बालिकाओं को सकुशल उनके माता पिता के सुपुर्द किया।