अवैध रेत खनन पर प्रशासनन का प्रहार या मार्च एंडिंग.
Katni’s crackdown on illegal sand mining intensifies, with authorities seizing vehicles and making arrests, showcasing their commitment to stopping unlawful activities.
Katni administration intensifies crackdown on illegal sand mining, sending a strong message to the offenders
Administration’s Crackdown on Illegal Sand Mining or March Ending.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
The administration cracks down on illegal sand mining in Katni, seizing vehicles and detaining accused. Authorities intensify action to curb unauthorized excavation, sending a strong message to the mafia. The joint operation by police and revenue teams has created panic among those involved in unlawful sand transport.
कटनी। जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर अब तक हल्की-फुल्की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन खनन गतिविधियाँ निरंतर जारी थीं। इसी क्रम में, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी खितौली, थाना बरही पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रेत परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विजयराघवगढ़ के वीरेंद्र धार्वे, थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी खितौली उप-निरीक्षक के.के. पटेल ने अपने स्टाफ प्रधान आरक्षक सीताराम आर., आशीष पटेल, आरक्षक दिलीप कोल, सैनिक मोहन यादव एवं बृजेश सिंह, तथा राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की।
इस दौरान, गुड्डू उर्फ जितेंद्र सिंह (पिता स्वर्गीय गोविंद्र सिंह, निवासी सलैया सिहोरा) के कब्जे से लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया गया, जिसका चेचिस नंबर MBNABAEGKKJK02673 और इंजन नंबर NKK2EMT0344 है। साथ ही, आरोपी ड्राइवर अजीत भूमिया (पिता बब्बू भूमिया, निवासी सलैया सिहोरा, थाना बरही, जिला कटनी) को भी हिरासत में लिया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध रेत खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।