अवैध शराब दुकानदार मालामाल, जनता परेशान, आबकारी विभाग अंजान, कटनी रहवासी परेशान…..

Illegal liquor shopkeepers are rich, public is worried, excise department is ignorant, Katni residents are worried…

कटनी। आबकारी विभाग पर पहले भी MRP से अधिक मूल्य पर बिक्री के अनेक प्रकार के प्रश्न चिन्ह लगे हुए है जिनका जवाब आज तक नहीं मिला। कटनी में कई प्रकरण सामने आए जिनमें अवैध शराब पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। लेकिन आबकारी विभाग किसी भी प्रकार कि कारवाई करने से बच रहा है। ठेकेदारों और अफसरों की मिलीभगत से कटनी रहवासी अवैध शराब दुकानदार मनमाने ढंग से शराब बेच रहे हैं। ऐसा लगता है कि अवैध शराब दुकानदारों के सामने आबकारी विभाग आबकारी विभाग नतमस्तक है

Illegal liquor shopkeepers are rich

जानकारी के अनुसार माधव नगर थाना अंतर्गत बंगला लाइन बस्ती बाबा नारायण शाह वार्ड क्रमांक-39 की स्थानीय महिलाएं बड़ी संख्या में एसपी आफिस पहुँची थी जहां उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया को शिकायत में बताया कि उनके क्षेत्र में 4 से 5 अवैध रूप से शराब पैकारी संचालित हो रही है जिसके कारण यहां के रहवाशियो का जीना दूभर हो चुका है।

हद तो तब हो गई जब क्षेत्र के राका वंशकार, लल्लू वंशकार, प्रिंस वंशकार साहिल वंशकार ने यहां निवासरत एक 70 वर्षीय वृद्ध जशवंत सरवारी के साथ जमकर मारपीट की जिसमे वृद्ध को गंभीर चोटें आई है। वही यहां निवासरत महिलाओ ने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां उनके घरों में घुस कर धमकी देते है। उनके बच्चों से स्कूल जाते समय रुपये मांगते हैं। रात के समय लड़ाई झगड़ा और उवद्रव होता है। अतिरिक्त पुलिस संतोष डेहरिया ने स्थस्नीय लोगो की शिकायत पर तत्काल माधव नगर थाना प्रभारी को फोन लगा इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *