

Police crackdown on liquor smuggling: 296 liters of illegal alcohol seized in a pickup truck.
Illegal liquor smuggling exposed, police seized 296 liters of liquor!
Special Correspondent, Satna, MP Samwad.
Rampur Baghelan police seized a pickup truck carrying 33 cartons of illegal liquor worth ₹2.25 lakh. Notorious smuggler Vishnu Pratap Singh Parihar was arrested under the Excise Act. The police suspect involvement of liquor contractors in stock clearance ahead of the financial year closing.
सतना। रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 33 कार्टून अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 2.25 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में इलाके के कुख्यात तस्कर विष्णु प्रताप सिंह परिहार उर्फ बेटू को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने की घेराबंदी, तस्कर रंगे हाथों पकड़ा गया
रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया।
जांच के दौरान वाहन में 33 कार्टून (लगभग 296 लीटर) अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की शराब शामिल थी। पुलिस ने वाहन और शराब जब्त कर आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शराब की सप्लाई कहां से हो रही है?
इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लाई गई? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। मार्च में शराब दुकानों की क्लोजिंग प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी शराब ठेकेदार ने अवैध रूप से यह शराब तस्करों को तो नहीं बेची।
चर्चा यह भी है कि शराब के नए ठेके आवंटित होने की प्रक्रिया में कुछ पुराने ठेकेदार अपने स्टॉक को खत्म दिखाने के लिए इस तरह का अवैध भंडारण और तस्करी करवा रहे हैं। पुलिस इन सभी बिंदुओं की गहराई से जांच कर रही है।
प्रशासन की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है और आने वाले दिनों में शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें कहीं अवैध शराब की बिक्री या परिवहन की जानकारी मिले, तो वे पुलिस को तुरंत सूचित करें।