गैंतरा में नेता के पिता ने कब्जाई करोड़ों की जमीन, प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा.
Leader’s Father Encroaches Crores-Worth Land in Gaitra, Administration Removes Illegal Occupation.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Gaitra village, the father of a prominent OBC leader encroached on government land worth over ₹2 crore. Acting on Collector Dilip Yadav’s instructions, the administration removed the illegal fencing and freed the land. The crackdown reflects growing action against land grabbers in Katni district.
MP संवाद, कटनी। सरकारी जमीनों पर कब्जे की होड़ जिले में तेज़ी से जारी है। कहीं-कहीं कार्रवाई होती है तो कहीं रसूखदारों के दबाव में मामले दबा दिए जाते हैं। ऐसे में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जों का खेल लंबे समय से जारी है, और यह मामला भी उसी की एक कड़ी है।
कलेक्टर दिलीप यादव के निर्देश पर प्रशासन ने शुक्रवार को ग्राम गैंतरा की लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।
एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कटनी तहसील के अंतर्गत ग्राम गैंतरा में अवैध कब्जे की शिकायत सामने आई थी। इस पर 4 जुलाई 2025 को कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की।
जांच में सामने आया कि ओबीसी महासभा के अध्यक्ष बी.के. पटेल के पिता प्रीतमलाल पटेल द्वारा ग्राम गैंतरा में खसरा नंबर 378/1, रकबा 26.44 हेक्टेयर में से 0.60 हेक्टेयर भूमि पर फेंसिंग कर अवैध कब्जा कर लिया गया था।
राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर फेंसिंग हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया।
इस कार्यवाही में तहसीलदार अजीत तिवारी, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, पटवारी बालकृष्ण पांडे, अवध मिश्रा, आतिश राजपूत, अंजलि जैन और झिंझरी चौकी से पुलिस बल मौजूद रहा।