

वेतन न मिलने के कारण हिण्डोरिया अस्पताल के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
Uproar in Hindoria Hospital Due to Unpaid Wages, Employees Threaten to Strike.
Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
दमोह, हिण्डोरिया: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सेडमेप कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इस स्थिति से परेशान कर्मचारियों ने आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया, जिससे अस्पताल में लगभग तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
मरीजों को हुई भारी परेशानी
प्रदर्शन के दौरान अस्पताल में आए मरीजों को पर्ची न कटने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिनीता साहू, नमिता और गाँव से आई पूना ने बताया कि वे सुबह 9 बजे से कतार में खड़ी थीं, लेकिन अस्पताल में पर्ची नहीं बनाई जा रही थी, जिससे उन्हें तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
बीएमओ ने दिया कर्मचारियों को आश्वासन
जैसे ही इस प्रदर्शन की जानकारी बीएमओ अमित मिश्रा को मिली, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों को सुना और ज्ञापन प्राप्त किया। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि इस विषय में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद कर्मचारी पुनः काम पर लौट आए।
बीएमओ मिश्रा ने बताया कि उन्होंने सीएमएचओ दमोह और कलेक्टर से इस समस्या को लेकर चर्चा की है, और उच्च अधिकारी वेतन दिलाने के प्रयास कर रहे हैं।
वेतन न मिलने से संकट में कर्मचारी
आउटसोर्स कर्मचारियों जगदीश अठया, परमानंद, राहुल, संजय, विमला साहू, कल्लो बाई, रमेश सोनी, पंकज आदि ने बताया कि तीन-चार महीने से वेतन न मिलने के कारण वे अपने बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं भर पा रहे हैं। राशन-पानी तक उधार लेना पड़ रहा है, और त्योहारों की खुशियां भी फीकी पड़ गई हैं।
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
कर्मचारियों ने बताया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सीएमएचओ का बयान
इस मामले पर जब सीएमएचओ मुकेश जैन से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि विभाग इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है, और शीघ्र ही आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा।