MP के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 28 जुलाई को भोपाल में करेंगे शक्ति प्रदर्शन.
Contractual Health Workers of MP to Hold Major Protest in Bhopal on July 28.
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.
Contractual outdoor health workers of Madhya Pradesh will protest in Bhopal on July 28, demanding a policy commission like UP, regularization of vacant posts, and a minimum salary of ₹21,000. Many haven’t been paid for three months, triggering widespread anger.
MP संवाद, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के संविदा आउटडोर स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अब आंदोलन के मूड में हैं। इसी सिलसिले में मप्र संविदा आउटडोर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक अहम बैठक ग्वालियर के फूलबाग में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेशभर के आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया, जिनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, सपोर्ट स्टाफ, ऑक्सीजन तकनीशियन, सुरक्षा गार्ड, मल्टी टास्क वर्कर, सफाईकर्मी समेत अन्य संविदा कर्मचारी शामिल थे।
मुख्य प्रदर्शन 28 जुलाई को भोपाल में
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने जानकारी दी कि संविदा आउटडोर स्वास्थ्य कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर 28 जुलाई को भोपाल में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें हजारों कर्मचारी शामिल होंगे।
प्रमुख मांगें जो सरकार से की जाएंगी:
- उत्तर प्रदेश की तर्ज पर नीति आयोग का गठन
- विभाग में रिक्त समकक्ष पदों पर नियमितीकरण
- न्यूनतम ₹21,000 वेतन निर्धारित किया जाए
- विलंबित वेतन का शीघ्र भुगतान किया जाए
संघ का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
