बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, ताला जड़ दिया गया.
Special Correspondent, Satna, MP Samwad.
Major action by Health Department on unregistered hospital, sealed immediately.
Health Department raids unregistered hospital in Satna, seals the premises for operating without license. Patients shifted to district hospital. Legal action initiated under Madhya Pradesh Treatment Act. Authorities vow strict enforcement to protect public health and ensure compliance.
स्वास्थ्य विभाग ने सतना में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल पर छापा मारा और उसे सील कर दिया। मरीज जिला अस्पताल शिफ्ट। मध्य प्रदेश उपचार्यगृह अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू। स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सख्ती जारी रहेगी।
MP संवाद, सतना। सतना शहर में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित एक अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट राहुल सिलादिया के नेतृत्व में ताला जड़ दिया है। बिना अनुमति मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान एक मरीज अस्पताल में भर्ती पाया गया, जबकि तीन अन्य मरीजों के इलाज संबंधी दस्तावेज जब्त किए गए। भर्ती मरीज को तुरंत जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
इस कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, सतना के हेल्थ केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (ओल्ड आरटीओ ऑफिस, भरहुत नगर) के खिलाफ शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की। जांच में पाया गया कि ग्राम भमर के निवासी गणपत सिंह (23 वर्ष) का इलाज बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल में किया जा रहा था।
कानूनी उल्लंघन
टीम ने मध्य प्रदेश उपचार्यगृह और रुजोपचार अधिनियम, 1973 एवं नियम, 1997 (संशोधित 2021) की धारा 3 का उल्लंघन पाया। इसके आधार पर अस्पताल को सील कर दिया गया और भर्ती मरीज को सुरक्षित स्थानांतरित किया गया।
निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी
एसडीएम सिटी राहुल सिलादिया के साथ डॉ. अमर सिंह (नोडल अधिकारी, रुजोपचार शाखा), आशुतोष प्यासी (शाखा लिपिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय), पटवारी अखंड प्रताप सिंह और अनूप पांडे शामिल थे।
एसडीएम ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को विधिक नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।