In Katni, a health camp was organized in the village with the support of the Jan Abhiyan Parishad and the Anand Department.
Special Correspondent, Katni
कटनी। जन अभियान परिषद् और आनंद विभाग द्वारा चयनित ग्राम में दोनों विभागों के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम के आरोग्य केंद्र में किया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के आठ्या ने अन्य अतिथियों की उपस्थिति में भगवान श्री गणेश, मां सरस्वती, एवं मां लक्ष्मीका पूजन करते हुए अतिथि गणों, उपस्थित सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहयोगी कर्मचारियों, का स्वागत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र एवं आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले सहित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों व परामर्शदाताओं ने किया। शिविर में ग्राम के 125 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए अपनी बीमारियों की जांच कराई और संबंधित बीमारियों के लिए निशुल्क दवाएं प्राप्त की। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित सभी ग्राम वासियों की निशुल्क ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। शिविर में विशेष रूप 70 वर्ष से अधिक उम्र के 35 पुरुषों और महिलाओं के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने आदर्श ग्राम से संबंधित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी, एवं आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले ने स्वास्थ्य शिविर की प्रस्तावना रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के उपलक्ष्य में जानकारी देते हुए सभी को स्वस्थ रहने के लिए जीवन में सदैव आनंदित रहने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के आठ्या ने लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीते हुए स्वच्छता अपनाने एवं हमेशा स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक उपाय बताए, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। अपनी सेवाएं प्रदान की। नवांकुर संस्था मंथन समाज विकास समिति के सचिव हीरामणि हल्दकार ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों, चिकित्सक दल एवं अन्य सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।