- पंचायत को हैंड ओवर के पहले ही दम तोड़ने लगी पाईप लाईन ।
- फूटी पाईप से बह रहा पानी, लोगों को हो रही परेशानी ।
- ग्रामीणों ने सुधार कार्य करा जांच की मांग ।
- घटिया एवं गुणवत्ता विहीन कार्य के ठेकेदार पर लगे आरोप ।
Hasalpur Tap Water Scheme fell prey to corruption.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । हर घर नल से जल पहुंचाने वाली नल जल योजना पर प्रदेश सरकार ने पहल कर प्रदेश भर में योजनान्तर्गत कार्य प्रारंभ कर लोगों को लाभान्वित करने कार्य किया है । सरकार की मंशा भी है की प्रदेश भर के हर गांव के अंतिम छोर तक लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले । सरकार द्वारा प्रगतिरत नलजल योजना विस्तार का जिलेवार फिडबेग भी लिया जा रहा है। बावजूद अधिकांश जिलों में जिम्मेदार नल जल योजना कार्य में भ्रष्टाचार कर योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं कहीं निर्माण कार्य अधूरा तो कार्य पूर्ण होने के साल भर बाद भी संबंधित ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कार्य नहीं किया गया। इसके पूर्व ही ग्रामीणों की ओर से निर्माण कार्य में बरती गई अनिम्मित्ता, लगाई गई घटिया क्वालिटी की सामाग्री एवं पाईप लाईन लीकेज से हो रही परेशानी की शिकायत संबंधित ग्राम पंचायत सहित पीएचई विभाग के आला अधिकारियों को करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है और लोगों को पेय जल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में कैसे सफल होंगी सरकार की यह महत्वपूर्ण नल जल योजना यह एक गंभीर एवं विचारणीय प्रश्न का विषय है। क्या होंगी निर्माण कार्यों की जांच, क्या कसेंगा जिम्मेदारों पर शिकंजा या हु ही बदस्तूर योजना में जारी रहेगा भ्रटाचार जिस पर ग्रामीणों को कार्यवाही का रहेंगा इंतजार ?
बैतूल जिले की आमला जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हसलपुर पुर में पीएचई विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से हसलपुर ग्राम जिराढाना सहित लक्ष्मण नगर क्षेत्र में नल जल योजना अंतर्गत पेयजल पाईप लाईन विस्तार कार्य किया गया। निर्माण कार्य कछुआ चाल से पूर्ण हुआ कार्य की गुणवत्ता एवं सामग्री भी घटिया क्वालिटी की ठेकेदार द्वारा लगाई गई बावजूद आज दिनांक तक पूर्ण निर्माण कार्य ग्राम पंचायत हसलपुर को हैंड ओवर नहीं किया जाना विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं ठेकेदार से साठ गाठ कर भ्रष्टाचार कर योजना को पलीता लगाने की ओर इशारा करता प्रतीत हो रहा है ।
ग्राम पंचायत हसलपुर के लक्ष्मण नगर इलाके के रहवासी पूर्व सरपंच पति रज्जन यादव, खन्ना सोनपुरे, अशोक मुदाफरे, रूपेश राजोनिया, अशोक राजोनिया श्याम यादव, राम यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया हमारे ग्राम में नल जल योजना कार्य टेकेदार द्वारा बीते एक वर्ष पूर्व पूर्ण कर पानी की सप्लाई भी शुरू कर दी लेकिन शुरुआती दौर से ही बिछाई गई पाईप लाईन, बाल चेंबर से पानी का रिसाव हो रहा था जो अब बड़ा रूप लेकर पानी की बरबादी कर रहा है, लिकेज के पानी से पूरे वार्ड में कीचड़ गंदगी व्याप्त है जिससे जहरीले जीव जंतु एवं मच्छरों का आतंक बाढ़ गया हैं । जिसका मुख्य कारण ठेकेदार द्वारा नल जल योजना का कार्य घटिया स्तर का किया जाना है । जिस कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहोंच पा रहा है । जिस बात की शिकायत ग्राम सरपंच सहित विभागिय अधिकारियों करने के बाद भी इस और ध्यान नही दिया जा रहा हे।
पूर्व सरपंच पति रज्जन यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लीकेज पाईप लाईन का समक्ष खड़े होकर पीएचई जवाबदेह अधिकारी एवं उनकी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जता ठेकेदार द्वारा उनके ग्राम में नल जल योजना अंतर्गत जो कार्य किया गया वह कार्य पूर्ण रूप से घटिया एवं गुणवत्ता विहीन सामाग्री से कर भ्रष्टाचार किया है ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जॉच कर पूर्ण कार्य ग्राम पंचायत के हेड ओवर करने मांग की है।
इन्होंने क्या कहा
मेरे पास लक्ष्मण नगर के रहवासी आए थे उनके समक्ष पी एच ई अधिकारी से मेरे द्वारा चर्चा की गई उन्होंने जल्द सुधार करने भरोसा जताया है। उनसे पंचायत के हेड ओवर करने भी चर्चा की जायेंगी ।
संजीत श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला।
इस संबंध में पी एच ई अधिकारी बैतूल रवि वर्मा से चर्चा बार बार संपर्क किया रिंग तो पूरी गई लेकिन मीटिंग में व्यस्त होने का हवाला देकर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।
रवि वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पी एच ई बैतूल
मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई है । पी एच ई के अधिकारी फोन नहीं उठाते।
कार्य अभी पंचायत के हैंड ओवर नहीं हुआ है । मेरे द्वारा हैंड ओवर करने मांग की जायेंगी ।
सरस्वती निर्मल कुमार बेले सरपंच ग्राम पंचायत हसलपुर ।
विभाग को पत्र लिखा गया है , साथ ही विधायक महोदय को भी अवगत कराया गया है की ग्राम पंचायत हसलपुर में ठेकेदार द्वारा नल जल योजना अंतर्गत गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है पाईप लाईन बाल चेंबर जगह जगह से लीकेज है ।
प्रदीप सोनी ग्राम सचिव ग्राम पंचायत हसलपुर ।
Pingback: Jan Seva Kalyan Samiti