cropped-mp-samwad-1.png

नारी शक्ति ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा, रीठी में हरियाली यात्रा बनी प्रेरणा स्रोत.

0
हरियाली यात्रा में पौध लेकर चलती नवांकुर सखियां - ग्राम हरद्वारा, रीठी

Women power took the lead in environmental conservation; the Hariyali Yatra in Reethi became a source of inspiration.

Sharad Yadav, Special Correspondent, Rithi, MP Samwad.

Women-led Hariyali Yatra began in Reethi to promote environmental awareness on the occasion of Hariyali Amavasya. With sacred chants and saplings in hand, Navankur Sakhis spread the message of “Plant Trees, Save Life.” The initiative aims to plant 17 lakh+ saplings across 313 blocks of Madhya Pradesh.

MP संवाद, रीठी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनचेतना बढ़ाने हेतु मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा ‘नवांकुर सखी हरियाली यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष यात्रा हरियाली अमावस्या के अवसर पर 24 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश के 313 विकासखंडों में सेक्टर स्तर पर आयोजित की जा रही है।

इस अभियान की शुरुआत विकासखंड रीठी के सेक्टर क्रमांक-3, देवगांव अंतर्गत ग्राम हरद्वारा से की गई। यात्रा का शुभारंभ केन नदी तट स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना और भजन प्रस्तुतियों के साथ हुआ। तत्पश्चात नवांकुर सखियों ने ढोल-नगाड़ों, कलश और हरित पौधों के साथ “भोलेनाथ की जय” और “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” जैसे नारों के साथ ग्राम में यात्रा निकाली। समापन भी भोलेनाथ मंदिर परिसर में किया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती रोशनी चंदन सिंह, जनपद सदस्य श्री रतिलाल चौधरी और नवागत विकासखंड समन्वयक श्री जगह सिंह मरकाम उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पौधा और फूलमालाओं से किया गया।

अपने उद्बोधन में डॉ. केसवाल ने कहा कि लोगों को प्रकृति से जोड़ना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। यह यात्रा घर के आंगन से लेकर पूरे समाज को हरियाली का संदेश देगी। उन्होंने बताया कि इस पाँच दिवसीय अभियान का उद्देश्य नारी शक्ति के माध्यम से स्वैच्छिक पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

परिषद के अनुसार, हर सेक्टर में 100 महिलाएं ‘नवांकुर सखी’ के रूप में पंजीकृत की गई हैं, जो 11 अंकुरित बीज व पौधों की थैलियों को अपने घरों में रोपेंगी। इससे हर विकासखंड में 5500 पौधे, और प्रदेशभर में 1,56,500 सखियों द्वारा 17,21,500 पौधों का विकास होगा। आगे चलकर ये पौधे ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत रोपे जाएंगे।

पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिंह ने इस अभियान को एक उल्लेखनीय पर्यावरणीय पहल बताया और पौधों की देखभाल को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बताया।

जनपद सदस्य श्री रतिलाल चौधरी ने कहा कि जनअभियान परिषद समय-समय पर ऐसे नवाचार करती रही है, जो जल संरक्षण, पर्यावरण बचाव और जनकल्याण को बढ़ावा देते हैं।

विकासखंड समन्वयक श्री जगह सिंह मरकाम ने सभी सहभागी नवांकुर सखियों और अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा अपील की कि इस योजना से और अधिक लोग जुड़ें, जिससे पर्यावरण संरक्षण का यह आंदोलन एक जनआंदोलन का रूप ले सके।

कार्यक्रम के अंत में सभी नवांकुर सखियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर ग्राम की मातृशक्ति सहित नवांकुर संस्था से श्री सुरेंद्र पाठक, कौशल चौबे, चम्मू रजक, बबलू बर्मन, गणेश सिंह, लक्ष्मी बर्मन, रोशनी पटेल, प्रांशु यादव, रवि पटेल, परामर्शदाता भावना सिंह और अनेक गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे। संचालन एवं आभार प्रदर्शन परामर्शदाता श्री शरद यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.