कृषि सेवा केंद्र की कार्रवाई में सामने आई लापरवाही, विभाग ने दी सख्त चेतावनी.
Negligence Exposed in Agricultural Service Center Inspection; Department Issues Stern Warning.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
A farmer’s complaint led to an official inspection of an agricultural service center in Gyaraspur, exposing procedural lapses. Pesticide samples were taken, and the department warned the shop owner against future violations. The farmer was satisfied after receiving proper medication.
MP संवाद विदिशा, ग्यारसपुर – जिले के ग्यारसपुर क्षेत्र में एक कृषक की शिकायत पर कृषि विभाग ने महेश मशीनरी एवं कृषि सेवा केंद्र की संयुक्त टीम द्वारा जांच की। किसान का आरोप था कि केंद्र पर बिना बिल की अमानक दवा बेची गई थी। शिकायत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ग्यारसपुर को दी गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए जांच रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय, विदिशा को भेजी गई।
शुक्रवार को विदिशा से सहायक संचालक अविना सिंह परिहार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अशोक सिंह कौरव, कीटनाशक निरीक्षक, रूपेश बघेल, और आशीष आर्य की संयुक्त टीम ने केंद्र का निरीक्षण किया। शिकायतकर्ता कृषक की उपस्थिति में दुकान के अंदर कीटनाशक दवाओं, उर्वरकों, स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक एवं लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई।
निरीक्षण के बाद पंचनामा तैयार किया गया, और दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। प्राथमिक जांच में अधिकांश दस्तावेज एवं लाइसेंस सही पाए गए। यह भी स्पष्ट हुआ कि जिस दवा को लेकर विवाद था, वह दुकान पर कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा दी गई थी।
बाद में दुकान मालिक द्वारा स्वयं सही दवा दोबारा प्रदान की गई, जिससे कृषक संतुष्ट दिखे। कृषि विभाग की टीम ने संचालक को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति हुई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं दुकान संचालक की होगी।