logo mp

वीवीआईपी रोड या मौत का जाल? ग्वालियर में 15 दिन में ही धंसी करोड़ों की सड़क.

0
mpsamwad.com VVIP Road Collapse

VVIP Road or Death Trap? Multi-Crore Road in Gwalior Collapses Within 15 Days.

Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.

A newly constructed VVIP road in Gwalior collapsed at seven spots within just 15 days, exposing poor-quality construction and hasty work ahead of the CM’s visit. Deep craters have endangered lives. A high-level SIT investigation is underway, while the public raises questions on accountability and corruption.

MP संवाद,ग्वालियर में करोड़ों की लागत से बनी वीवीआईपी रोड अब प्रदेश में मिसाल नहीं, लापरवाही की पहचान बन चुकी है। यह सड़क एजी ऑफिस पुल से चेतकपुरी होते हुए जयविलास पैलेस गेट तक जाती है। बारिश की पहली ही बौछार में सड़क की परतें उखड़ गईं और कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए

📉 15 दिन में सात जगह धंसी सड़क

सड़क को तैयार हुए अभी महज 15 दिन ही हुए थे, लेकिन अब तक सात जगह धंस चुकी है। कई वाहन इन गड्ढों में फंस गए और कई लोगों की जान पर बन आई। बीते दिन सड़क इस कदर धंसी कि उसके नीचे गहरी सुरंग जैसी जगहें बन गईं

गड्ढे इतने विशाल हैं कि उनमें पूरी कार समा जाए। इन्हें देख लोग सिहर उठे। मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम ने मरम्मत में पूरी ताकत झोंक दी

🧱 घटिया निर्माण, भारी लापरवाही

यह सड़क पिछले दो वर्षों से अधूरी पड़ी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के चलते अधिकारियों ने कुछ ही घंटों में काम पूरा किया। जल्दबाज़ी में ठेकेदारों और इंजीनियरों ने घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया। नतीजा: सड़क बारिश में ही गड्ढों और धंसाव का शिकार हो गई।

🕵️ जांच के आदेश

नगर निगम कमिश्नर ने मौके का निरीक्षण किया, वहीं कलेक्टर रुचिका चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञों की SIT गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.