कलेक्ट्रेट परिसर में मिला दलाल, SP कनेक्शन बताकर लूट लिए लाखों.
A tout found in the Collectorate premises, swindled lakhs by claiming SP connections.
Source NDTV MPCG, Editted by Bhopal, MP Samwad.
In Gwalior, four youths were duped of over ₹8.36 lakh by a man promising peon jobs in the SP office. Despite waiting 14 months, neither jobs nor refunds were provided. Victims now seek justice by appealing at the same SP office whose name was misused in the fraud.
ग्वालियर। एसपी ऑफिस में चपरासी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार युवकों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। नौकरी की उम्मीद में ठगे गए फरियादी अब खुद एसपी ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
क्या है पूरा मामला?
ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र निवासी गजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी मुलाकात कलेक्ट्रेट परिसर में विनोद तिवारी नामक व्यक्ति से हुई थी, जो खुद को ग्वालियर, भिंड और मुरैना के एसपी से जुड़ा हुआ बता रहा था। विनोद ने दावा किया कि वह एसपी ऑफिस में चपरासी की नौकरी लगवा सकता है।
गजेंद्र के अनुसार, विनोद ने उनसे ₹3.60 लाख की मांग की, जिसमें से उन्होंने ₹55,000 नकद दे दिए। इसी तरह आरोपी ने अभिषेक शर्मा, कुलदीप भदौरिया और कोक सिंह जाटव से भी अलग-अलग रकम वसूली। कुल मिलाकर चारों फरियादियों से ₹8.36 लाख की ठगी की गई।
14 महीने बीते, न नौकरी मिली न पैसे लौटे
गजेंद्र ने बताया कि पैसे देने के 14 महीने बीत चुके हैं, लेकिन न तो किसी को नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई। यूनिवर्सिटी थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते चारों फरियादी अब एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
डीएसपी ने दिया जांच का आश्वासन
एसपी ऑफिस पहुंचे फरियादियों की शिकायत को डीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन ने गंभीरता से सुना और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।