CCTV बना ‘चोर-ट्रैकर’: मजिस्ट्रेट साहब के घर से चोरी, पर पुलिस ने दिया ‘फुल एंट्री’!


CCTV Turns ‘Thief-Tracker’: Robbery at Magistrate’s House, But Police Gave Them ‘Full Entry.
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad
Thieves boldly looted a magistrate’s empty house in Gwalior in broad daylight. CCTV footage led to the arrest of four gang members. Police recovered stolen electronics. The suspects are linked to other thefts in the city. Investigation ongoing.
MP संवाद, ग्वालियर में चोरों ने दिनदहाड़े मजिस्ट्रेट के खाली घर में चोरी की वारदात अंजाम दी। वारदात के समय मजिस्ट्रेट अपने पूरे परिवार के साथ ईद मनाने बाहर गए थे। घर पर ताला लगा था, और केवल एक गार्ड रात में पहरेदारी करता था। सुबह गार्ड के ड्यूटी छोड़ने तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन शाम को लौटने पर ताले टूटे हुए मिले। अंदर जांच करने पर पता चला कि चोरी की गई थी।
CCTV फुटेज से चोर पकड़े गए
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज में चार युवकों को चोरी करते हुए देखा गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फुटेज के आधार पर लधेड़ी इलाके में छापा मारकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चार आरोपियों की गिरफ्तारी
सीएसपी रोबिन जैन के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज बाथम, अरुण कश्यप, नवल किशोर और सुदीप कुशवाह शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया, जिसमें एक कैमरा, एक्स्ट्रा लेंस, चार्जिंग स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं।
पुलिस को मिले नए सुराग
पुलिस का कहना है कि ये चारों एक सक्रिय चोर गैंग के सदस्य हैं और शहर की अन्य चोरियों में उनका हाथ हो सकता है। फिलहाल पूछताछ जारी है, साथ ही पुलिस आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।