ग्वालियर अस्पताल में ICU में आग, सभी मरीज सुरक्षित, जांच के आदेश.
Kamla Raja Hospital ICU in Gwalior caught fire due to a short circuit. Firefighters controlled the blaze, and all patients were evacuated safely. No casualties reported.
Massive fire at Kamla Raja Hospital ICU, Gwalior – All patients evacuated safely, investigation ongoing.
Fire in ICU at Gwalior Hospital, All Patients Safe, Investigation Ordered.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
A massive fire broke out in the ICU of Kamla Raja Hospital, Gwalior, due to an AC compressor blast. Thick smoke spread, causing panic among patients. Authorities evacuated all 16 women and newborns safely. Firefighters controlled the blaze, and no casualties were reported. Investigation underway.
ग्वालियर के सबसे बड़े चिकित्सा समूह जयारोग चिकित्सालय के कमलराजा महिला एवं बाल रोग चिकित्सालय के लेबर वार्ड आईसीयू में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे का कारण एसी कंप्रेसर का फटना बताया जा रहा है, जिससे पूरे वार्ड में धुआं फैल गया और भर्ती प्रसूताओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
खिड़कियां तोड़कर मरीजों को निकाला गया
आग लगते ही मरीजों और उनके अटेंडेंट्स में अफरातफरी मच गई। दम घुटने से बचाने के लिए अस्पताल कर्मियों ने खिड़कियां तोड़कर धुआं बाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद सभी 16 महिला मरीजों और नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
रात करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच लेबर वार्ड के आईसीयू में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। आसपास के अन्य वार्डों में भी 100 से अधिक मरीज भर्ती थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी। स्टाफ ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की और फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किए गए मरीज
सभी मरीजों को तुरंत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। गार्ड्स और वार्ड बॉय को फायर सेफ्टी ट्रेनिंग होने के कारण समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कोई जनहानि नहीं, जांच के आदेश
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। अस्पताल प्रशासन को इस घटना की जांच कर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।