इंदौर के बाद अब ग्वालियर में दिखा कोरोना का साया, स्वास्थ्य विभाग की टीमें हुईं एक्टिव.
After Indore, corona’s shadow now looms over Gwalior; health department teams become active
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.
GWALIOR REPORTS FIRST COVID-19 CASE AFTER INDORE. A RESIDENT OF UPSCALE SRI RAM COLONY TESTS POSITIVE. HEALTH TEAMS QUARANTINE PATIENT, BEGIN CONTACT TRACING. AUTHORITIES ON HIGH ALERT AS MADHYA PRADESH’S INFECTION COUNT RISES. PUBLIC URGED TO FOLLOW SAFETY PROTOCOLS.
इंदौर के बाद ग्वालियर में पहला कोरोना केस! श्रीराम कॉलोनी के निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव। स्वास्थ्य टीमों ने मरीज को क्वारंटीन किया, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की। प्रशासन हाई अलर्ट पर, जनता से सावधानी बरतने की अपील।
MP संवाद, ग्वालियर, इंदौर में बीते दिनों दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब ग्वालियर में भी पहला मामला सामने आया है। शहर के पॉश इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इसकी पुष्टि होते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, हरिशंकरपुरम श्रीराम कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें लग रहा था कि वे वायरल इंफेक्शन की चपेट में हैं, लेकिन इलाज के बाद भी जब आराम नहीं मिला तो उन्होंने कोविड टेस्ट कराया। जब रिपोर्ट आई तो वह पॉजिटिव निकली। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया। साथ ही, उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।
इंदौर में कोरोना केस की स्थिति
इंदौर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि ताजा मामलों में दो पुरुषों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, लेकिन दोनों में गंभीर लक्षण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक 21 वर्षीय युवक इंदौर के पड़ोसी शहर देवास का रहने वाला है, जो 27 मई को दिल्ली से लौटा था। डॉ. मिश्रा ने कहा, “युवक की बहन ने भी उसके साथ दिल्ली की यात्रा की थी और वह पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी है।”