जिस सड़क पर मंत्री गुजरे, वही दो घंटे में धंसी! ग्वालियर में सिस्टम की पोल.


The very road the minister traveled on caved in two hours later! System failure exposed in Gwalior.
Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.
In Gwalior, a newly built road worth crores collapsed eight times in just 14 days. Minister Tulsi Silawat had to inspect on a scooter as roads became impassable. The shocking collapse shortly after his visit exposed deep-rooted corruption and negligence in the construction system.
MP संवाद, ग्वालियर। करोड़ों रुपये की लागत से बनी चेतकपुरी रोड सिर्फ 15 दिनों में आठ जगह धंस गई। शुक्रवार को हालात का जायज़ा लेने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट खुद ग्वालियर पहुंचे। उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।
इधर, शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर की सड़क को देखकर मंत्री जैसे ही निकले, पीछे से वह सड़क भी धंस गई। यह सड़क कुछ ही महीने पहले बनाई गई थी। जब यह अचानक धंसी, तो सीवर का ढक्कन खुल गया। सौभाग्य से मंत्री और उनके साथ मौजूद लोग कुछ मिनट पहले ही इस सड़क से गुजर चुके थे, नहीं तो गाड़ी उसमें समा सकती थी।
14 दिन में 8 बार धंसी सड़क, सीवर में बदली चेतकपुरी रोड
ग्वालियर की ये बदहाल सड़कें सरकारी लापरवाही और भ्रष्टाचार की खुली किताब बन गई हैं। चेतकपुरी रोड से लेकर जयविलास पैलेस के जीवाजी क्लब रोड तक, जो सड़क करोड़ों रुपये की लागत से बनी थी, वह सिर्फ 24 घंटे में उखड़ने लगी।
एक किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 14 दिन में 8 जगहों पर धंसाव हुआ। कई जगह तो इसके नीचे गहरे सुरंगनुमा गड्ढे निकल आए। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला, जिसके बाद मंत्री सिलावट खुद निरीक्षण के लिए पहुंचे।
कार नहीं पहुंची तो स्कूटी पर निकले मंत्री
सिलावट ने पहले अफसरों के साथ बैठक की, फिर सड़कों का मुआयना करने निकले। जब वे सिटी सेंटर पहुंचे तो सड़क की हालत इतनी खराब थी कि उनकी कार आगे नहीं जा सकी। इसके बाद उन्होंने एक कार्यकर्ता से स्कूटी मंगाई और उसी पर आगे बढ़े। उनके पीछे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी स्कूटी पर थे।
लेकिन मंत्री सिलावट के जाने के महज दो घंटे बाद, स्टेट बैंक मुख्यालय के सामने वही सड़क फिर धंस गई। स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसा किसी के साथ नहीं हुआ।
मंत्री ने दिए कार्रवाई के संकेत
मंत्री सिलावट ने कहा, “सभी सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”