रीठी क्षेत्र में 6 लाख रुपए मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त, पुलिस और राजस्व अमला रहा मौजूद.
Police and revenue staff worked together to remove encroachments from government land in Reethi area, safeguarding public property worth 6 lakhs.
Police and Revenue Staff Overseeing Encroachment Removal in Reethi Area
Government Land Worth 6 Lakhs Freed from Encroachment in Reethi Area, Police and Revenue Staff Present.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी।।शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की जमीन में कब्जा करने की होड़ मची हुई है इसी कड़ी में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने के राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश के पालन में तहसील रीठी के अंतर्गत ग्राम गुरजीकला वृत-बडगांव की 0.42 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपए है। इस संबंध में नायब तहसीलदार खगेश भलावी ने बताया कि खसरा नंबर 179 रकवा 0.42 हेक्टयर में मुन्ना पिता बलिया, बिरजू पिता बिलसन, विशाली पिता फागू कुम्हार, जग्गू पिता शंकर, बैजनाथ, पन्नालाल, उमेश पिता गुलाब, प्रकाश पिता चिंतामन लोधी, उदयभान पिता धनीराम खुशीराम पिता सुखनंदी निवासी ग्राम गुरजीकला द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था। साथ ही कुछ कच्चा निर्माण भी कर लिया गया था। जिसे नायब तहसीलदार खगेश कुमार भलावी के निर्देशन में हल्का पटवारी अरविंद प्रजापति एवं पटवारी बेडीलाल कुलस्ते, अनिल चौधरी द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी सलैया विजेन्द्र तिवारी एवं पुलिस बल और ग्राम पंचायत सचिव और जी आर एस की मौजूदगी में हटाया गया।