घंटाघर रोड निर्माण: विकास की ओर एक कदम, राजस्व विभाग करेगा सहयोग.
Nagar Nigam Katni is at the forefront of urban development, working to enhance infrastructure and improve the quality of life for residents through effective governance and progressive initiatives.
Nagar Nigam Katni: Building a better future for the city
Ghantaghar Road Construction: A Step Towards Development, Revenue Department to Provide Support.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। घंटाघरघंटाघर रोड निर्माण को लेकर चर्चा में होती रहती हैं इसी कड़ी में शहर की सबसे ज्वलंत समस्या जगन्नाथ चौराहे से लेकर गर्ग चौराहे तक की सड़क के निर्माण का रास्ता अब काफी हद तक साफ होता दिखाई दे रहा है। सड़क निर्माण को लेकर चल रही कवायत के बीच नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ने सड़क निर्माण ठेकेदार को पत्र जारी करते हुए कल 18 जनवरी से सड़क और नाली का निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। सड़क का निर्माण राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर नगर निगम द्वारा कराया जाएगा।
आपको बता दें कि नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ने गत 16 जनवरी को एक पत्र जारी करके सड़क निर्माण ठेकेदार एस.एन. खम्परिया को निर्देश दिए हैं की जगन्नाथ चौक से घटाघर तक सड़क, नाली एवं फुटपाथ कार्य मौके पर उपलब्ध स्थल अनुसार कराया जाना है। ठेकेदार संबंधित उपयंत्री के निर्देशन में आवश्यक मशीनरी, श्रमिक सहित 18 जनवरी 2025 से प्रारंभ कराएं।
राजस्व अमला भी करेगा सहयोग
एसडीम प्रदीप मिश्रा ने विगत दिनों निगम आयुक्त को पत्र लिख कर कहा की कृपया जगन्नाथ चौक से गर्ग चौराहा तक निर्मित रास्ते के चौडीकरण में आने वाली बाधाओं के निराकरण के संबंध में नगर निगम कटनी के दल के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही संपादित की जाना है, इस हेतु इस कार्यालय द्वारा तहसीलदार, कार्यपालिक मजिस्ट्रेटस, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम का दल गठित करते हुये सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्थाऐं कराने का कष्ट करें।