cropped-mp-samwad-1.png

गढ़वाल समाज का शिक्षा के प्रति समर्पण – छात्रावास निर्माण को मिली हरी झंडी!

0

Garhwal Society has resolved land disputes and is now set to construct a hostel for students. The project is moving forward with strong community support.

Garhwal Society members discussing hostel construction plans in a meeting

Garhwal Society leaders announce hostel construction after legal resolution.

Garhwal Society’s Dedication to Education – Hostel Construction Gets the Green Light!

Sharad Dhaneshwar, Balaghat, MP Samwad.

लालबर्रा । अखिल भारतीय गढ़वाल समाज के पुरोधा स्व. मुरारीलाल जी ब्रम्हें (पांडिया छपारा) के नेतृत्व में 1945 स्थापित अखिल भारतीय गढ़वाल समाज को तत्कालीन अखिल भारतीय गढ़वाल समाज अध्यक्ष स्व. मदनलाल जी ब्रम्हें के कार्यकाल में गढ़वाल समाज के दुसरे पुरोधा दानवीर स्व. छोटेलाल जी ब्रम्ह द्वारा 1972 में गढ़वाल समाज के विघार्थियों एवं युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज उन्नति होने की दृष्टि से
बालाघाट के भटेरा मुख्य मार्ग में सामाजिक छात्रवास बनाने लिखित रुप से भू-खंड दान किया गया था जिसमें अनेक पेचीदाओं के बाद बहुत शीघ्र ही छात्रावास निर्माण प्रारंभ करने का अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज तथा छात्रावास निर्माण समिति ने निर्णय लिया।उपरोक्त बैठक कल पुर्व महासभा अध्यक्ष तथा छात्रावास निर्माण समिति अध्यक्ष इंजिनियर कमलेश्वर अजीत के निवास में अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज अध्यक्ष श्री रविन्द्र नागेश्वर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

ज्ञात हो कि उपरोक्त दान की भूमि के दानदाता के वारसान द्वारा भू:खंड वापिस लेने का न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर दावा प्रस्तुत कर प्रयास किया जा रहा है। दानदाता वारसान द्वारा जमीन वापस मांग की प्रक्रिया को अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज ने अमान्य कर दिया है तथा भूमि संरक्षण हेतु अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज की ओर से एड. देवराज शिववंशी न्यायालय में प्रतिरोध वकालत नामा दर्ज कर लड़ रहे हैं।
जबकि उस भू:खंड में अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज का बोर्ड लगाकर कब्जा और अधिकृत रिकार्ड है।सर्वविदित है की अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज द्वारा उक्त भू-खंड में भवन निर्माण किया गया था।
कल संपन्न बैठक में अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज उपाध्यक्ष विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार,अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज कोषाध्यक्ष प्रदीप खरे,एड. राजेन्द्र बनवाले, एड. देवराज शिववंशी,भरवेली गढ़वाल समाज मंडल अध्यक्ष श्री अमर हिरेंद्रवार,गढ़वाल समाज युवा प्रकोष्ठ नेता व छात्रावास निर्माण समिति सदस्य किशोर दिनेवार इत्यादि प्रमुख उपस्थिति थे।बैठक में सर्वसम्मति से शिघ्र ही छात्रावास निर्माण प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.