

Uncontrolled NTPC truck in Gadarwara causes a deadly accident, sparking protests from locals demanding strict action against reckless transportation.
Gadarwara in Panic Due to Uncontrolled Trucks, Third Accident in a Month.
Rajneesh Kumar Kaurav, Correspondent, Narsinghpur/Bhopal, MP Samwad.
Uncontrolled NTPC fly ash trucks in Gadarwara caused another tragic accident. A speeding truck crushed two bikers, killing one on the spot while the other succumbed during treatment. Furious locals protested, demanding strict action against unregistered and overloaded trucks. This marks the third such accident in a month.
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में ककरा रोड पर झिरना गांव के पास NTPC की फ्लाई ऐश ले जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में कोंडिया निवासी दीपक धानक (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी अभिषेक धानक (25) को गंभीर चोटें आईं। पहले उन्हें गाडरवारा सिविल अस्पताल, फिर नरसिंहपुर जिला अस्पताल और अंततः जबलपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
समाचार विवरण:
लगातार हो रहे हादसे, यातायात विभाग की लापरवाही उजागर
परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के विधानसभा क्षेत्र में बेलगाम ट्रकों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नरसिंहपुर जिले में यातायात व्यवस्था की अनदेखी और सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में बेखौफ दौड़ते ओवरलोड ट्रक आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।
गाडरवारा में एक महीने में तीसरी दुर्घटना:
गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में बीते एक माह में फ्लाई ऐश से जुड़े ट्रकों की यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है। हादसे के समय ट्रक खाली था, फिर भी उसकी तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना घटी। स्थानीय लोगों के अनुसार, NTPC प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश के ट्रक बिना नंबर प्लेट के दौड़ते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
घटना के बाद मृतकों के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। गाडरवारा सिविल अस्पताल के पास चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि परिवहन मंत्री के क्षेत्र में हो रही ऐसी घटनाएं प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाती हैं।
ग्रामीणों की मांग: ओवरलोड और बिना नंबर प्लेट वाले ट्रकों पर तुरंत लगे रोक
स्थानीय लोगों और समाजसेवी संगठनों ने मांग की है कि प्रशासन बिना नंबर प्लेट और ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर तुरंत रोक लगाए। उनका कहना है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
रत्नेश मिश्रा, एसडीओपी गाडरवारा ने कहा:
“हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।”