

Gadarwara Police seized 12.94 grams of smack and arrested two traffickers in a special operation.
Major Crackdown by Gadarwara Police: Two Smack Traffickers Arrested.
नरसिंहपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, नशे के आदी व्यक्तियों को इस लत से छुटकारा दिलाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार
थाना गाडरवारा पुलिस ने 29 जनवरी 2025 को विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 12.94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपये है।
पहली गिरफ्तारी:
गाडरवारा पुलिस टीम ने दोपहर के समय कोयला रैक डिपो, गाडरवारा में संदेह के आधार पर जीवनलाल (47 वर्ष), निवासी पटेल वार्ड को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 6.46 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 60,000 रुपये आंकी गई।
दूसरी गिरफ्तारी:
उसी दिन एक अन्य पुलिस टीम ने डगडगा पुल, मरघटा, गाडरवारा के पास संदेह के आधार पर धनराज (36 वर्ष), निवासी निरंजन वार्ड को हिरासत में लिया। उसके पास से 6.48 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 60,000 रुपये है।
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 8, 21(ई), 29 के तहत थाना गाडरवारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर, सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित, प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल, वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, कमलेश, आरक्षक बालकृष्ण रघुवंशी, दिनेश पटेल, आकाश बारोलिया, बसंत, नसीम अख्तर, हरिशंकर, ऐश्वर्य वेंकट की विशेष भूमिका रही।
अभियान रहेगा जारी
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।