

गाडरवारा पुलिस की तेज कार्रवाई, अंधे कत्ल के आरोपी गिरफ्तार
Gadarwara: Police Solve Blind Murder Case, Two Accused Arrested.
Special Correspondent, Narsinghpur, MP Samwad.
निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक और उनकी टीम ने अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता हासिल की है।
शव मिलने से पुलिस जांच तक
👉 28 जनवरी 2025 की रात, हरिओम राजपूत का शव आचार्य महल चिरहकला रोड स्थित उनके खेत में बने कुएँ में संदिग्ध अवस्था में तैरता मिला।
👉 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि हरिओम राजपूत (58 वर्ष, निवासी जगदीश वार्ड, गाडरवारा) की गला घोंटकर हत्या की गई थी।
👉 पुलिस ने थाना गाडरवारा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 116/25, धारा 103, 238 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर मृगाखी डेका ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ₹10,000 के इनाम की घोषणा की थी।
👉 तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और संदिग्धों को ट्रेस किया।
हत्या के पीछे की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि संजीव उर्फ संजू कौरव (निवासी ग्राम गुनवे) और हरिओम राजपूत के बीच जमीन के क्रय-विक्रय और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था।
👉 घटना वाली रात, दोनों के बीच विवाद बढ़ा, जिसके बाद संजीव कौरव ने अपने साथी दशरथ जाटव के साथ मिलकर हरिओम राजपूत का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खेत के कुएँ में फेंक दिया।
मुख्य आरोपी चित्रकूट से गिरफ्तार
हत्या के बाद संजीव कौरव फरार हो गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह चित्रकूट के एक आश्रम में छिपा हुआ है।
👉 पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संजीव कौरव (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
👉 पूछताछ में उसने हत्या की साजिश और घटनास्थल पर मौजूदगी की बात स्वीकार की।
सह-आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने अन्य आरोपी दशरथ सिंह जाटव (33 वर्ष, निवासी ग्राम सिंगोटा चिर्रिया) को भी हिरासत में ले लिया।
👉 सबूतों के आधार पर घटना में प्रयुक्त रस्सी, मोटरसाइकिल और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।
👉 दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस सफलता में एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी विक्रम रजक, उप-निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी, सहायक उप-निरीक्षक राजेश शर्मा, पुनीत कटारे और प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल, सुरेंद्र पटेल सहित कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।