वसुधैव कुटुम्बकम की भावना: फ्रांस और मध्यप्रदेश के बीच सांस्कृतिक समझौता.


Vasudhaiva Kutumbakam in Action: Cultural Agreement Between France and Madhya Pradesh.
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
France & Madhya Pradesh sign a 3-year cultural pact to boost tourism, art exchanges, and language training. The agreement includes joint festivals, French-translated tourism content, and skill development. CM Mohan Yadav to visit France next month, strengthening bilateral ties.
MP संवाद, भोपाल, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए फ्रांस और मध्यप्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह समझौता फ्रांस के भारत में राजदूत थिएरी मथू, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला और अलायंस फ़्राँसेज़ भोपाल के अध्यक्ष श्री अखिलेश वर्मा के बीच हस्ताक्षरित किया गया। यह समझौता तीन वर्षों के लिए वैध रहेगा और आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा।
समझौते की प्रमुख विशेषताओं में संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है, जैसे कला महोत्सव, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ, प्रदर्शनियाँ, फ़िल्म स्क्रीनिंग, पाक कला कार्यक्रम और अन्य गतिविधियाँ। प्रतिवर्ष एक भारत-फ्रांस सांस्कृतिक कैलेंडर भी तैयार किया जाएगा।
इसके अंतर्गत, मध्यप्रदेश की पर्यटन प्रचार सामग्री को फ्रेंच भाषा में अनूदित किया जाएगा तथा फ्रांसीसी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पहल की जाएंगी। साथ ही, पर्यटन क्षेत्र के अधिकारियों और गाइडों को फ्रेंच भाषा एवं संस्कृति का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस समझौते से मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक रणनीति को मजबूती मिलेगी और स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों, छात्रों तथा संस्थाओं को वैश्विक मंच प्राप्त होगा। इससे प्रदेश की विशिष्ट पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो सकेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह समझौता मध्यप्रदेश को “भारत की सांस्कृतिक राजधानी” और वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने फ्रांस के साथ औद्योगिक विकास, उद्यमिता और पारंपरिक शिल्पों के क्षेत्र में भी सहयोग की संभावना व्यक्त की।
फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथू ने इस साझेदारी को पर्यटन, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह समझौता द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करते हुए नए अवसर प्रदान करेगा।
आगे की राह:
मुख्यमंत्री यादव अगले माह फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे, जहाँ द्विपक्षीय सहयोग को और विस्तार दिया जाएगा।