cropped-mp-samwad-1.png

लुफ्त होती खेल प्रतिभाओं को निहारने, फुटबॉल समर कैंप का हो रहा आयोजन

36

Football summer camp is being organized to see the budding sports talents

  • उपस्थित फुटबाल खिलाड़ियों को एक माह तक दी जायेंगी कोचिंग।
  • सुषमा महिला जन कल्याण समिति के बैनर तले हो रहा आयोजन।

हरिप्रसाद गोहे

आमला । आमला शहर में कभी लोकप्रिय रहने वाला फुटबॉल का खेल खेल प्रतिभाओं की कमी के चलते आमला में विलुप्त सा हो गया है । जिसके चलते फुटबॉल खेल प्रेमी स्थानीय ग्राउंड से हट अब टेलिविजन पर फुटबॉल खेल देख आनंद ले रहे हैं । साथ ही क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं ने भी फुटबॉल खेल से अपनी दूरी बना ली है । शहर से विलुप्त होते फुटबॉल खेल एवं फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निहारने के उद्देश्य से नगर की सुषमा महिला जन कल्याण शिक्षण समिति के बैनरतले मध्य रेल्वे इंस्टीट्यूट आमला के तत्वावधान में एक माह तक आयोजित होने वाले फुटबॉल समर कैंप का आयोजन रेल्वे खेल मैदान पर किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष आराधना मालवीय ने बताया समिति द्वारा फुटबॉल समर कैंप का आयोजन लोको ग्राउंड में एक माह के लिए लगाया गया है । इसका मुख्य उद्देश्य आमला शहर से फुटबॉल खिलाड़ियों का लुप्त होना है । समिति द्वारा फुटबॉल खेल प्रतिभाओं को निहारने अंडर 15,25 से 30 खिलाड़ियों का कैंप लगाया है । आयोजित समर कैंप को कोचिंग शेख हमीद द्वारा दी जाएगी । शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से आराधना मालवीय सुषमा महिला जन कल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति , मध्य रेलवे इंस्टिट्यूट के सेक्रेटरी सतीश मीणा , जुगल किशोर राम सहित खिलाड़ी एवं समस्त रेल कर्मचारी फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे ।

36 thoughts on “लुफ्त होती खेल प्रतिभाओं को निहारने, फुटबॉल समर कैंप का हो रहा आयोजन

  1. The breadth of knowledge compiled on this website is astounding. Every article is a well-crafted masterpiece brimming with insights. I’m grateful to have discovered such a rich educational resource. You’ve gained a lifelong fan!

  2. This website has quickly become my go-to source for [topic]. The content is consistently top-notch, covering diverse angles with clarity and expertise. I’m constantly recommending it to colleagues and friends. Keep inspiring us!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.