

Food Safety Administration Department Conducts Surprise Inspection in Patharia Town, Damoh"
Food Safety Administration Department’s Surprise Inspection in Patharia Town, Examination of Grocery Stores and Eateries.
Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया द्वारा निरीक्षण कार्यवाही करते हुए पथरिया, दमोह के गढ़ाकोटा रोड स्थित श्री गणेश भोजनालय, महेंद्र एजेंसीज, मनोज किराना,नीलेश किराना स्टोर से गुड़, वास्तु ब्रांड गाय का घी एवं सोंठ पाउडर के नमूनें जांच हेतु लिए गये, जिनको गुणवत्ता जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण में सभी खाद्य परिसर में मौके पर फूड पंजीयन की प्रति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित पाई गई। इस दौरान भोजनालय संचालक को सुरक्षित एवं शुद्ध भोजन उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।