Flying Scot came from Mandla, raided, seized illegal wood.
Flying Scot came from Mandla, raided, seized illegal wood.

मंडला से आया फ्लाइंग स्काट ने मारा छापा  जप्त की अवैध लकड़िया

Flying Scot came from Mandla, raided, seized illegal wood.

  • मौजूदा वन विभाग के नाक के नीचे हो रही थी अवैध लकड़ियों की तस्करी

नैनपुर जहां एक ओर शासन प्रशासन वृक्षारोपण पेड़ लगाओ अभियान चला रहा है वहीं दूसरी तरफ जंगलों की अंधाधुंध कटाई  अभियान की पोल खोलता है जहां नगर में वन विभाग का अमला मौजूद होने के बाद भी बाहर से आया फ्लाईग  स्कॉट के द्वारा कार्यवाही किया जाना मौजूद वन विभाग पर सवाल खड़ा करता है। इसी क्रम में आज नगर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी सुभाष यादव पिता स्वर्गीय मोहन लाल यादव के घर पर अचानक उड़न दस्ता मंडला ने छापामार कार्रवाई की जिसमें सागौन की 5 नग सिल्ली एवं 4 नग लट्ठा सागौन के बरामद किया। उपरोक्त कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर एसडीओ राहुल मिश्रा मोहगांव प्रोजेक्ट मंडल के निर्देशन में उड़न दस्ता प्रभारी एन के बरया मंडला, एन के सिगौर, शिव पटेल, नटवर सिंह ठाकुर, एन एल भारतिय, सुधांशु तिवारी, शिवकुमार मरावी, ढिमरू लाल उईके सहित अन्य वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। बताया गया कि लगभग 70 हजार रुपए की सागौन लकड़ी प्राप्त हुई है। जिसे वन अधिनियम की धारा 26 के अंतर्गत पी ओ आर न. 255 /08 / 13/08/2024 के तहत कार्यवाही कर वन उपज नाका बीटगाट के सुपुर्द किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *