धरती से उठती भभक: विदिशा में क्यों टूट रहे हैं गर्मी के सारे रिकॉर्ड?
Flames rising from the earth
Flames rising from the earth: Why are all the heat records being broken in Vidisha?
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
विदिशा। जैसे सूरज ने विदिशा पर अपना प्रकोप उतार दिया हो! जिला इन दिनों 47°C के भीषण तापमान से जूझ रहा है, जिसने पिछले पांच साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है – अस्पतालों में मरीजों की भीड़, खेतों में सूखे के हालात और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
गर्मी के कहर के चार बड़े असर:
- बाजारों में मंदी का मौसम:
- दुकानों के शटर दोपहर तक बंद
- 90% तक कम हुई ग्राहकों की आवाजाही
- दुकानदार: “पहले 100 ग्राहक, अब 4-5 ही आते हैं”
स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट:
- जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक के 3 गुना मामले
- डॉ. राजकुमार वर्मा की चेतावनी: “10 बजे से 4 बजे तक घरों में रहें”
- बच्चों-बुजुर्गों के लिए रेड अलर्ट
किसानों की मजबूरी:
- धान की नर्सरी लगाने का सही समय खत्म
- रात-तड़के ही संभव हो पा रहा खेतों में काम
- सिंचाई के पानी का भीषण संकट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान:
- अगले 5 दिन और तपिश की चेतावनी
- 15-20 जून तक प्री-मानसून की उम्मीद
- लू से बचने के लिए अलर्ट जारी