पटाखों पर कटनी प्रशासन का सर्जिकल स्ट्राइक: लाइसेंस, भंडारण सबकी जांच.
Firecracker shop sealed in Katni over safety rule violations; part of statewide crackdown after recent blasts.
Authorities in Katni seal firecracker shop amid safety violation concerns | mpsamwad.com
Administrative Surgical Strike on Firecrackers: Licenses and Storage Under Scrutiny
कटनी। जिले में अवैध रूप से पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर अब प्रशासन की पैनी नजर है। जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के संयुक्त निर्देश के तहत पटाखा कारोबार पर सख्ती से निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं।
एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक, जिला अग्निशमन अधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गहन जांच करें और आवश्यकतानुसार विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करें। विशेष रूप से शहर से लेकर गांवों तक के व्यस्तम क्षेत्रों में पटाखों का भंडारण या बिक्री न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है।
हरदा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हुई पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की घटनाओं से सबक लेते हुए प्रशासन अब पहले से अधिक सतर्कता बरत रहा है।
रिहायशी इलाके की दुकान सील
शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने रिहायशी इलाके में संचालित ‘शंकरलाल एंड संस’ नामक पटाखा दुकान को सील कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई। टीम ने नगर निगम सीमा अंतर्गत धंतीबाई स्कूल के पास स्थित दुकान और गोदाम की जांच की।
जांच में पाया गया कि दुकान शहरी और रिहायशी क्षेत्र में स्थित है, जिससे भविष्य में खतरा उत्पन्न हो सकता है। हालांकि संचालक नरेश गुप्ता का कहना है कि दुकान रिहायशी इलाके से 15 मीटर दूर है, लेकिन मौके पर लाइसेंस संबंधित दस्तावेजों की अनियमितता, अवधि से परे रिकॉर्ड, और क्षमता से अधिक पटाखों का भंडारण पाए जाने के चलते दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, और प्रशासनिक एवं पुलिस टीम मौजूद रही।