शिक्षा का सच बेनकाब! भोपाल सहित 250 फर्जी स्कूलों पर ताला.
Truth of Education Exposed! 250 Fake Schools, Including in Bhopal, Shut Down.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
250 PRIVATE SCHOOLS SHUT DOWN IN MADHYA PRADESH INCLUDING 12 IN BHOPAL DUE TO FAKE DOCUMENTS AND LACK OF LAND RECORDS. MANY WERE OPERATING ONLY ON PAPER. THE EDUCATION DIRECTORATE TOOK STRICT ACTION AFTER VERIFICATION.
MP संवाद, भोपाल, मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है, जिनमें राजधानी भोपाल के 12 स्कूल शामिल हैं। भूमि दस्तावेजों की कमी और कागजों पर संचालित होने जैसे गंभीर कारणों के चलते ये कार्रवाई की गई। इस संबंध में आदेश लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता द्वारा जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, कुल 350 स्कूलों के प्रकरण स्कूल शिक्षा मंत्री के पास भेजे गए थे। इनमें से 50 स्कूलों को मान्यता प्रदान की गई, जबकि 250 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई और 50 स्कूलों के प्रकरण होल्ड पर रखे गए हैं।
मान्यता रद्द होने के कारण:
- कुछ स्कूलों के पास पर्याप्त भूमि नहीं थी।
- कई स्कूल बिना वैध रजिस्ट्री दस्तावेजों के चल रहे थे।
- कुछ स्कूल केवल कागज़ों पर संचालित हो रहे थे, जिनकी जमीनी हकीकत नहीं थी।
भोपाल के ये 12 स्कूल शामिल:
रद्द किए गए स्कूलों में भोपाल के प्रमुख निजी स्कूल जैसे:
- अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल
- राजपुष्पा हायर सेकेंडरी स्कूल
- पार्थ पब्लिक स्कूल
- प्रीति हायर सेकेंडरी स्कूल
- सेवन हिल्स स्कूल
- ज्ञान कृष्ण स्कूल
आदि शामिल हैं।
शिक्षा विभाग की इस सख्त कार्रवाई ने निजी शिक्षा संस्थानों की पारदर्शिता और ज़मीन दस्तावेजों की वैधता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।