Instagram से बनाई ठगी की स्क्रिप्ट, PhonePe के फर्जीवाड़े से उड़ाए हजारों.
Police busts PhonePe scam in Satna; Instagram tricks used to fool shopkeepers with fake payment app.
Satna youth used fake PhonePe app to scam shopkeepers; police arrested him with help of CCTV footage
Scripted a scam from Instagram, looted thousands using fake PhonePe transactions.
Shobhit Chaturved, Cyber Expert, Bhopal, MP Samwad.
A man in Satna used a fake PhonePe app, learned via Instagram, to deceive shopkeepers with fake payments. He looted thousands in cash before being caught through CCTV footage. This case exposes a new form of digital fraud.
MP संवाद, सतना जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम के ज़रिए फर्जी PhonePe ऐप बनाना सीखा और उसका इस्तेमाल करके ऑनलाइन सेवाएं देने वाले दुकानदारों को चूना लगा दिया। आरोपी युवक नकली भुगतान दिखाकर दुकानदारों से नकद पैसे ले लेता था। जब दुकानदार अपने बैंक खाते की जांच करते, तो उसमें कोई भी लेन-देन नहीं दिखाई देता।
शिकायतें मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस सक्रिय हुई और मुख्य आरोपी रवि किरण पटेल, निवासी नरसिंहपुर थाना रामपुर बाघेलान को गिरफ्तार कर लिया गया।
पहली शिकायत को नजरअंदाज किया, तीसरी पर हरकत में आई पुलिस
सबसे पहली धोखाधड़ी पतेरी क्षेत्र के क्रिस्तुकुला रोड स्थित एक एमपी ऑनलाइन संचालक के साथ की गई थी। हालांकि शुरुआती शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन जब एक जैसी तीन शिकायतें सिविल लाइन थाने पहुंचीं, तब पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर रवि किरण की पहचान हुई और शुक्रवार सुबह उसे धवारी से गिरफ्तार कर लिया गया।
दर्ज हुईं तीन एफआईआर
आरोपी के खिलाफ तीन दुकानदारों ने एफआईआर दर्ज कराई हैं — क्रिस्तुकुला रोड पतेरी, विट्स कॉलेज रोड करही, और सोहावल में ऑनलाइन सेवाएं देने वाले दुकानदारों ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि मामला बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया।
इंस्टाग्राम बना हथियार, फर्जी PhonePe ऐप से रच रहा था ठगी का जाल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखकर फर्जी PhonePe ऐप बनाना सीखा। उसी ऐप के जरिए वह दुकानदारों को नकली भुगतान दिखाकर नकद पैसे वसूलता था।
पुलिस को शक है कि युवक ने अब तक लाखों रुपये की ठगी की है। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अन्य पीड़ितों की पहचान की जा सके।