cropped-mp-samwad-1.png

दुकान से 4 फीट आगे सड़क पर अतिक्रमण, आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी

0

Encroachment on the road 4 feet ahead of the shop, common people are facing problems in transportation

अंबाह ! अंबाह नगर में अधिकांश सड़कें अतिक्रमण की चपेट में आकर सिकुड़ रही है। इससे आमजन को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि जिम्मेदार अधिकारी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। नगर की सब्जी मंडी इसका जीता जागता उदाहरण है। जहां सब्जी विक्रेताओं ने अपनी दुकान से आगे चार फीट तक सड़क घेर रखी है। जिसके चलते न केवल आमजन का आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि कोई भी लोडिंग या अन्य वाहन आने पर घंटों जाम लगने के हालात बने रहते हैं। सब्जी मंडी रोड पर अतिक्रमण पसरा होने की समस्या कई साल पुरानी है।
क्योंकि यहां फल व सब्जी विक्रेताओं ने पूरी सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। क्योंकि वे अपनी दुकान से चार फीट आगे सब्जी रखकर बेच रहे हैं। जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है, वहीं वाहन गुजरते समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

नोटिस जारी किए जाएंगे:- सब्जी मंडी अतिक्रमणकारी दुकानदारों को जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर इसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शाबिर कौसर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंबाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.