

Ujjain Lokayukta arrests Sonkatch Electricity Department officer Anand Ahirwal for accepting a ₹25,000 bribe.
Corruption Current! Electricity Department Officer Caught Red-Handed Taking a Bribe.
Special Correspondent, Dewas, MP Samwad.
Ujjain Lokayukta caught Sonkatch Electricity Department’s Executive Engineer Anand Ahirwal red-handed taking a ₹25,000 bribe. The officer demanded ₹70,000 to attach a vehicle for department use. After negotiation, ₹50,000 was settled. The accused was arrested at Bhorasa Toll Plaza with police assistance.
MP देवास जिले के भौरासा नगरीय क्षेत्र में उज्जैन लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनकच्छ बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवाल को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा के अनुसार, सोनकच्छ निवासी पुष्पराज सिंह राजपूत ने आनंद अहिरवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सोनकच्छ में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है और उसकी बोलेरो कार बिजली विभाग में किराए पर चलती है। प्रत्येक 11 महीने में नए टेंडर के तहत वाहन को अटैच किया जाता है, लेकिन इस बार कार्यपालन यंत्री आनंद अहिरवाल ने कार को दोबारा अटैच करने के बदले 70,000 रुपये की रिश्वत मांगी।
50,000 रुपये में हुई सौदेबाजी
काफी बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 50,000 रुपये तय हुई। इस पर पीड़ित ने उज्जैन लोकायुक्त से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। लोकायुक्त टीम ने रणनीति बनाकर भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ने की योजना तैयार की।
भौरासा टोल टैक्स पर हुआ खुलासा
बुधवार को पीड़ित पुष्पराज सिंह ने पहली किश्त के रूप में 25,000 रुपये आनंद अहिरवाल को दिए और अपनी कार से रवाना हो गया। लोकायुक्त की टीम भी पीछे-पीछे निगरानी कर रही थी। जैसे ही आरोपी भौरासा टोल टैक्स पहुंचा, लोकायुक्त की टीम ने पुलिस की मदद से उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का संदेश देते हुए कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी और आरोपी पर नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।