cropped-mp-samwad-1.png

अमरावती बना केंद्र, मध्यप्रदेश में थर्राई धरती!

0
Earthquake Hits MP - mpsamwad.com

Amravati the Epicenter, Earth Trembles in Madhya Pradesh!

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

Mild tremors were felt in Khandwa and Burhanpur districts on Wednesday night, triggering panic among residents. The quake measured 3.8 on the Richter scale with its epicenter in Amravati, Maharashtra. Though no major damage was reported, people rushed out of their homes fearing stronger aftershocks.

बुधवार रात खंडवा और बुरहानपुर जिलों में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 रही, जिसका केंद्र महाराष्ट्र के अमरावती में था। झटके हल्के जरूर थे, लेकिन देर रात कंपन से लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

खंडवा और बुरहानपुर जिले में बुधवार रात करीब 09:58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती हिलते ही घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई, जिसका केंद्र महाराष्ट्र के अमरावती में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

मौसम विशेषज्ञ सौरभ गुप्ता के अनुसार, भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर था, जो खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 66 किलोमीटर दूर स्थित है। इसी कारण दोनों राज्यों के कई क्षेत्रों में कंपन महसूस किया गया।

भूकंप का कारण: बारिश का पानी और भूमिगत वायु संचलन

विशेषज्ञों के अनुसार, हाल ही में महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश के चलते बड़ी मात्रा में पानी जमीन में समा गया, जिससे वायुमंडलीय दबाव में बदलाव हुआ और एयर मूवमेंट के कारण भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए।

खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक के कोहदड, बोरगांव, रुस्तमपुर सहित कई गांवों और बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र में भी यह कंपन महसूस किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के बीच मानसूनी सिस्टम की सक्रियता और जमीन के तापमान में बदलाव के कारण ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.