During the city tour, the Mayor gifted a shady stand to the coolie auto driver brothers and also gave Rakhi and best wishes.
During the city tour, the Mayor gifted a shady stand to the coolie auto driver brothers and also gave Rakhi and best wishes.

शहर भ्रमण के दौरान महापौर ने कुली ऑटो चालक भाइयों को दी छायादार स्टैंड की सौगात राखी भी बधवाई शुभकामनाएं दीं

During the city tour, the Mayor gifted a shady stand to the coolie auto driver brothers and also gave Rakhi and best wishes.

कटनी। शहर के सभी ऑटो चालकों को अपना भाई मानने वाली नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उन्हें राखी बांधने और शुभकामनाएं देने उनके बीच पहुंची। हर वर्ष की तरह इस बार भी महापौर ने ऑटो चालक भाइयों को राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। इस बार महापौर प्रीति संजीव सूरी ऑटो चालक भाइयों के साथ-साथ कटनी रेलवे स्टेशन में बोझ उठाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले कुली भाइयों के पास भी पहुंची और उन्होंने कुली भाइयों को भी राखी बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दी। शहर के विकास को लेकर लगातार सार्थक प्रयास करने वाली महापौर प्रीति संजीव सूरी के प्रयासों की सराहना करते हुए आज इस अवसर पर नगर के एक समाजसेवी ने उन्हें उनके वजन के बराबर लड्डुओं से तौला।

हम अपनी महापौर बहन के साथ

हर बार की तरह इस बार भी महापौर प्रीति संजीव सूरी शहर के सभी ऑटो को चालकों को जब राखी बांधने उनके बीच पहुंची तो महापौर के प्रति सम्मान एवं विश्वास जाहिर करते हुए ऑटो चालकों ने कहा कि हम अपनी बहन महापौर के साथ हमेशा ही रहेंगे। शहर में जगह-जगह भ्रमण करते हुए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने लगभग 15 सौ ऑटो चालक भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। अपने ऑटो चालक भाइयों को धूल और बरसात के थपेड़ों से बचाने के लिए महापौर प्रीति संजीव सूरी ने उन्हें बस स्टैंड में एक छायादार स्टैंड की सौगात भी इस अवसर पर प्रदान की। ऑटो चालक भाइयों को राखी बांधने के साथ ही महापौर ने रेलवे स्टेशन के कुली भाइयों को भी राखी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
चालक भाइयों को जब महापौर प्रीति संजीव सूरी राखी बांधने पहुंची तो उनके द्वारा शहर विकास के लिए किए जा रहे लगातार प्रयास एवं नवाचारों के प्रति प्रसन्नता जहिर करते हुए नगर के समाजसेवी विपिन बिलौहा के द्वारा उन्हें 65 किलो लड्डुओं से तौला गया। जब महापौर प्रीति संजीव सूरी को लड्डुओं से तौला जा रहा था तो उस समय उनके ऑटो चालक भाई भी उनके साथ वहां मौजूद रहे। इस अवसर पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने समस्त नगर वासियों को रक्षाबंधन एवं काजलिया की शुभकामनाएं प्रदान की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *