दुर्गा वाहनी बहनों ने अस्त्र शस्त्र चलाकर बताया, हम अपनी रक्षा कैसे करे ।

Durga Vahini sisters showed how to protect ourselves by using weapons.

  • विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने किया शस्त्र पूजन ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला । विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में विजय दशमी के उपलक्ष में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी जिला मुलताई प्रखंड आमला की बहनों ने किया शस्त्र पूजन। इस दौरान दुर्गा वाहिनी की बहनों ने अस्त्र-शस्त्र चलाकर बताया कि अपनी आत्म रक्षा कैसे करें। दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सोनाली नागले ने बताया कि दुर्गा वाहिनी का यह वार्षिक कार्यक्रम होता है।

जो की नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ होकर विजय दशमी तक चलता है।माता रानी के नव स्वरूपों के बारे में एवं शास्त्र ज्ञान के साथ शस्त्र ज्ञान भी जरूरी हैं यह बताते हुए बहनों को सम्बोधित किया।बहनों को कहा की राष्ट्र, धर्म व शास्त्रों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहें। बहनों ने मिलकर दुर्गा चालीसा का सामूहिक पाठ किया एवं माता के नो स्वरूपों के बारे में बताया।कार्यक्रम में मुख्य  रूप से मातृशक्ति जिला संयोजिका शीला बरदे, रीना तोमर, राजेश्वरी हरने, अंजु बरदे, दुर्गा वाहिनी की बहने नंदनी, सिंधु,मोनिका, यशिका,खुशबू, मुस्कान, माही आदि बहनें उपस्थित रही।

1 Comment

  1. Blue Techker For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *