Lalburra; Balaghat; MLA;
Don't limit your education to just getting a degree, rather you should also work for the welfare of society - Anubha Munjare

डिग्री लेने तक ही ना रखे शिक्षा का मतलब, बल्कि समाज हित में भी कार्य करे-अनुभा मुंजारे.


Don’t limit your education to just getting a degree, rather you should also work for the welfare of society – Anubha Munjare


Correspondent, Sharad Dhaneshwar, Balaghat, MP Samwad.


बालाघाट नगरपालिका शहर स्थित मरार माली समाज भवन कन्या छात्रावास परिसर में एकलव्य बहुउद्देशी फाउंडेशन संस्था द्वारा ब्यूटी पार्लर,सिलाई एवं कढ़ाई,फैशन डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन विधायक अनुभा मुंजारे के मुख्य आतिथ्य में किया गया।जिसमें विविध प्रकार के स्वरोजगार लेकर प्रशिक्षण लेने वालेअभ्यर्थियों को विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर विधायक अनुभा मुंजारे ने सारगर्भित संबोधन में कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई करेऔर डिग्री लेवे लेकिन डिग्री लेने तक ही शिक्षा का मतलब ना रखे बल्कि शिशा का उपयोग समाज हित में और राष्ट्र हित भी कार्य कर करे। उन्होंने कहा कि आपकी कोई ताकत है तो वह है आपकी आत्मनिर्भरता और शिक्षा इसका आशय शिक्षा और डिग्री लेने तक ही ना रखे।
विधायक अनुभा मुंजारे ने माता सावित्री फुले को सादर नमन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए
कहा कि माता सावित्री फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा काम किया है जो हम सभी के लिए प्रेणास्पर्द है माता सावत्री फुले ने शिक्षा की अलख जगाने वह ना किसी के सामने झुकी और ना अपने लच्छ को भटकने दिया उन्होंने कहा कि मरार समाज ने स्वरोजगार की दिशा में अच्छी पहल की और एकलव्य बहुउद्देशी फाउंडेशन संस्था द्वारा ब्यूटी पार्लर,सिलाई एवं कढ़ाई,फैशन डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कार्यक्रम किया गया। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि उनका प्रयास है कि वह अपने क्षेत्र के विकास में सभी के साथ मिलकर काम करे। जिसके लिए वह कार्य कर भी रही हैं। इस अवसर पर आयोजक और मरार समाज के गणमान्य पदाधिकारी गण नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर 05 के पूर्व पंचेश्वर जी,मरारमाली समाज के जिलाध्यक्ष रमेश पंचे जी,मरारमाली समाज के सचिव बी.कावरे और प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *