Divisional Railway Manager (DRM) of Nagpur Division inspected Pandhurna, Multai and Betul stations
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री मनीष अग्रवाल ने दिनांक 09.04.2024 को पांढुर्णा, मुलताई और बैतूल स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण किया, जिसमें यात्री सुविधाओं, माल शेड विकास और चल रही स्टेशन विकास परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम मनीष अग्रवाल ने पांढुर्णा, मुलताई और बैतूल स्टेशनों पर चल रही परियोजनाओं और गुड्स शेड विकास की प्रगति पर विशेष जोर दिया। उनका प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ये परियोजनाएं यात्री सुविधाओं, पहुंच और समग्र स्टेशन सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रही हो।
निरीक्षण के दौरान श्री सचिन गनेर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) और श्री अमन मित्तल वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक डीआरएम के साथ थे।