Divisional Commissioner issued notice for action against SDM and two Tehsildars and sought reply within 10 days.
- एन.एच.एम के उपयंत्री श्री डोंगरे को कारण बताओ नोटिस जारी
विशेष संवाददाता
कटनी । राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में, इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से जिले में 29 फरवरी, 2024 तक राजस्व महाअभियान संचालित किया जा रहा है। राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान नक्शा तरसीम, सीमांकन,समग्रई -केवायसी, नामांतरण, बंटवारा, आर.सी.एम.एस के प्रकरणों के निराकरण मे रूचि नहीं लिये जाने एवं कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतनें पर कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ महेश मंडलोई एवं तहसीलदार बी.के.मिश्रा सहित बहोरीबंद तहसीलदार गौरव कुमार पाण्डेय पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम-1966 के अधीन कार्यवाही प्रस्तावित की है। कमिश्नर जबलपुर संभाग नें उपरोक्त कार्यवाही कलेक्टर कटनी द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर की है
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बीते बुधवार अनुभाग विजयराघवगढ अंतर्गत राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मंडलोई द्वारा तहसील विजयराघवगढ़ एवं बरही की समीक्षा नहीं करनें तथा तहसीलदार विजयराघवगढ़ द्वारा उक्त कार्य में कोई रूचि नहीं लिया जाना पाया गया। समीक्षा नहीं किये जाने के कारण तहसील विजयराघवगढ़ के नक्शा तरमीम के निर्धारित लक्ष्य 71 हजार 453 के विरूद्ध 67 हजार 573, सीमांकन प्रकरणों में माह अंत में कुल 149 मे से 3 से 6 माह के 13 प्रकरण एवं 6 माह से अधिक से 54 प्रकरण लंबित पाये गए। इसी तरह समग्र ई- के.वाय.सी के कुल 1 लाख 6 हजार 446 मे से 1 लाख 4 हजार 226, नामांतरण प्रकरणों के माह अंत में कुल 335 प्रकरणों में 3 से 6 माह के 7 प्रकरण एवं 6 से अधिक माह के 2 प्रकरण,
आर.सी.एम.एस टाइमलाईन डैशबोर्ड के कुल 617 लंबित प्रकरणों में 185 तथा बंटवारा के कुल लंबित 56 प्रकरणों में 3 से 6 माह के 13 तथा 6 माह से अधिक का 1 प्रकरण लंबित पाये जाने पर राजस्व महाअभियान में अनुभाग विजयराघवगढ़ 7वीं रैंक पर है। जो कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तहसील बहोरीबंद की समीक्षा के दौरान नक्शा तरमीम के निर्धारित लक्ष्य 59 हजार 104 के विरूद्ध 55 हजार 959, नामांतरण प्रकरणों 1840 लंबित प्रकरणों में से 1432 प्रकरणों का निराकरण किया गया, माह के अंत मे 408 प्रकरणों में 3 से 6 माह के 14 प्रकरण एवं 6 माह से अधिक अवधि के 9 प्रकरण लंबित पाये गए। आर.सी.एम.एस टाइमलाईन डैशबोर्ड के कुल 493 लंबित प्रकरणों में 188 प्रकरणों लंबित पाये गए।