- विभिन्न विकास खंडों से पहुंची थी टीम ।
- लगातार तीन वर्षो से सतत हो रहा आयोजन ।
District level volleyball competition was organised in Life Career School.
आमला । (हरिप्रसाद गोहे) नगर के लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी सी .बी .एस.ई. स्कूल में लगातार तीसरे वर्ष जिला स्तरीय शालेय वॉलीबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम सहायक संचालक भूपेन्द्र वरकड़े के मुख्य आतिथ्य, सी.एम. खैरवाल एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी धमेन्द्र पवार के
विशिष्ट आतिथ्य तथा प्राचार्या श्रीमति छंदा सरकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l प्रतियोगिता के सूत्रधार विकासखण्ड क्रीड़ा अधिकारी संजय ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष के 300 खिलाडियों ने बालक एवं बालिका वर्ग में भाग लिया ।
प्रतियोगिता में जिले से मुलताई, आमला, घोड़ाडोंगरी, आठनेर, तथा बैतूल की टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विभिन्न विकास खण्ड से पधारे 50 खेल प्रभारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
आयोजित प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से श्रीमति किरण कोबरा, महेश खत्री, बन्नी अरोरा, रिजवान खान, परवेज आलम, गणेश बारस्कर, श्रीमति वर्मा, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती मनीषा रावत, राजेश झा, श्रीराम कोकाटे, सरीता धुर्वे’, बबीता धुर्वे, हरीभाऊ झरबड़े, राजा राम नागले, बी आर मालवी , हंसराज पटवारी , प्रमोद रघुवंशी राजेंद्र डांगे,चंद्रकिशोर नगदे आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ऋतु गुगनानी ने किया तथा संस्था के संचालक एडवोकेट शाहिद बेग ने सभी अतिथियों, खेल प्रभारी शिक्षकों, प्रतिभागियों का आभार जताया l