Disease has spread in Mehar village of Sagar district, with 70 patients falling ill so far.
Special Correspondent, Sagar, Madhya Pradesh
सागर जिले में हैजा फैल रहा है। जिले के मेहर गांव में अब तक 70 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। सूचना पर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत के सात मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
सागर जिले की नरयावली विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहर में ग्रामीणों में हैजा फैल रहा है। क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया को सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत ही डॉक्टरों की टीम को मेहर भेजा। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है, पूरी टीम रात भर वहीं रुकी और लोगों की हालत पर नजर रखी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहर पंचायत के आदिवासी मुहाल नारायणपुरा में लगभग 70 से अधिक मरीज हैजा की चपेट में थे। इनमें से गंभीर सात मरीजों को जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है। इस संबंध में बीएमओ ने बताया कि डॉक्टरों की पूरी टीम रातभर गांव में रुकी रही और मरीजों की स्थिति पर नजर रखी गई। सामान्य बीमारों को गांव पर ही इलाज मुहैया कराया गया है, वहीं गंभीर मरीजों को सागर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।