logo mp

फर्जी वोटर घोटाले पर दिग्विजय का वार: चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल.

0
Digvijay Singh addressing media on fake voter scam and questioning Election Commission impartiality

Digvijay’s Attack on Fake Voter Scam: Questions Raised Over Election Commission’s Impartiality.

Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.

Former CM Digvijay Singh alleged the Election Commission is failing to act impartially, citing the fake voter scam in Karnataka and mass voter list deletions in Bihar. He warned that such irregularities put upcoming elections in doubt and demanded accountability from both the EC and BJP.

MP संवाद, ग्वालियर दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से अपना काम नहीं कर रहा है। ऐसे में आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव सहित अन्य राज्यों के चुनाव भी संदेह के घेरे में हैं।

उन्होंने दोहराया कि हाल ही में हमारे नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर का जो घोटाला पकड़ा है, उससे चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध हो गई है। बिहार के स्पेशल इन्वेसिव रिवीजन (SIR) भी शक के दायरे में हैं, क्योंकि एक झटके में 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता साबित करनी होगी। वहीं, भाजपा को भी आगे आकर इस मामले में सफाई देनी चाहिए।

एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता पुनर्निरीक्षण में 50 लाख फर्जी वोटर का पता लगाया गया था। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग को आम जनता का भरोसा जीतना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.