Dhoti pond was cleaned with public participation under Jal Ganga Conservation Campaign
जन जन की यही पुकार, स्वच्छ – सुंदर हो अपना तालाब
भोपाल/ सिंगरौली। प्रदेश के साथ ही जिले के जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों एवं अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं इनके पुनर्जीवन के लिये आज से विशेष नमामि गंगे – सदानीरा अभियान 5 जून से 16 जून तक चलाया जायेगा।
इस विशेष अभियान पर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पूरे जिले में जल सर्वधन जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण का कार्य औपचारिक रूप से जिले की 316 पंचायतो में प्रारंभ कर दिया गया है। यह अभियान 16 जून के बाद भी चलता रहेगा। उन्होने बड़ते हुये तापमान के आशय में कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक महत्वपूर्ण भमिका निभाता है। तथा इस अभियान को जन सामान्य एवं प्रशासन की सामूहिक भागीदारी से सफल बनाया जायेगा। तथा वृक्षारोपण भी अभियान चलाकर किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त डी.के शर्मा के द्वारा आये हुये अतिथियो का स्वागत करते हुये जल गंगा सवर्धन अभियान के तहत बनाई गई कार्य योजना को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। एवं नगर निगम के द्वारा लगातार क्षेत्र के तालाबो बावडियो का पार्षदो एवं जन सहयोग के माध्यम से लगातार कार्य कर इन मे जल संधारण किया जायेगा।