नशे में झूमती शिक्षिका वायरल, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित.
Drunken Teacher Caught on Video, Suspended by Education Department.
Special Correspondent, Dhar, MP Samwad.
Dhar district’s Singhana village, a female teacher arrived at school intoxicated and misbehaved with staff. After the incident’s video went viral, the teacher was suspended. The education department has launched an internal investigation and is preparing for strict disciplinary action based on the findings.
MP संवाद, धार जिले के मनावर विकासखंड के सिंघाना गांव स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में महिला शिक्षिका कविता कोचे के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकड़े ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
? स्कूल की गरिमा तार-तार
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह पहला मामला है जब कोई शिक्षिका इस तरह नशे की हालत में स्कूल पहुंची और बच्चों के सामने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि शिक्षिका 23 जून को स्कूल आई और वहां मौजूद मजदूरों व कर्मचारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया।
? वीडियो के आधार पर कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए। मनावर ब्लॉक संसाधन समन्वयक (BRC) किशोर कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और BRC की संयुक्त टीम ने जांच रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई।