logo mp

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: दमोह में रिश्वतखोर स्टेनो रंगे हाथों गिरफ्तार!

1

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई! दमोह में एएसपी के स्टेनो को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जानें पूरा मामला।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा दमोह में रिश्वत लेते स्टेनो गिरफ्तार

दमोह में ₹25,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया एएसपी का स्टेनो

Major Lokayukta Operation: Corrupt Steno Caught Red-Handed in Damoh!

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

दमोह, मध्य प्रदेश: लोकायुक्त पुलिस, सागर ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मुरम खदान से जुड़े एक व्यवसायी से पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर ₹30,000 की रिश्वत की मांग की थी। इस पूरे घटनाक्रम को वीडियो में कैद भी किया गया है।

लोकायुक्त ने बिछाया जाल

आवेदक सुमित सोनी, जो मुरम का व्यवसाय करते हैं, से आरोपी स्टेनो ने ₹30,000 की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से ₹5,000 पहले ही दिए जा चुके थे। लेकिन रिश्वतखोरी से परेशान होकर सुमित सोनी ने लोकायुक्त पुलिस, सागर से शिकायत दर्ज कराई

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी स्टेनो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया

गिरफ्तारी की पूरी कार्रवाई

शुक्रवार शाम को दमोह के होमगार्ड ग्राउंड में लोकायुक्त पुलिस ने स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को सिटी कोतवाली, दमोह लाया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। सागर लोकायुक्त के अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जानकारी साझा की है।

1 thought on “लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: दमोह में रिश्वतखोर स्टेनो रंगे हाथों गिरफ्तार!

  1. Simply want to say your article is as astounding. The clearness in your post is just nice and i could assume you are an expert on this subject. Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the rewarding work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.