

Food Safety Officials in Damoh carry out inspections and collect samples to ensure quality standards.
Strictness of the Food Safety Department in Damoh: Samples taken from several establishments.
दमोह में खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्ती: कई प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए
दमोह, 23 जनवरी 2025 — कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य सुरक्षा जांच दल ने शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बकौली चौक स्थित सेठ प्यारेलाल एंड संस से पतंजलि ब्रांड राइस ब्रान तेल, मछली मार्केट स्थित इसरार शॉप से दिव्यजल ब्रांड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, और मेसर्स खुशनुमा सेल्स एजेंसी से मॉर्निंग वेव्स ब्रांड पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के नमूने जांच हेतु एकत्रित किए गए। इन नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है, और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान, कई परिसरों में खाद्य लाइसेंस की प्रतियां स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं पाई गईं। इस पर अधिकारियों ने तुरंत लाइसेंस प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने सभी खाद्य व्यापारियों को समय पर अपने लाइसेंस और पंजीयन का नवीनीकरण कराने की सलाह दी है। यदि निरीक्षण के समय कोई व्यापारी एक्सपायर्ड लाइसेंस या बिना लाइसेंस के व्यापार करते हुए पाया जाता है, तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इससे पूर्व भी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने दमोह शहर में फुटकर किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें एक्सपायरी डेट के घी, चायपत्ती, मसाले आदि संग्रहित पाए गए थे।


खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के इन निरंतर निरीक्षणों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित और मानक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है। सभी खाद्य व्यापारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे नियमों का पालन करें और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें।